उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 5 दिनों में 76 मरीज मिले……
देहरादून: अब 24 घंटे में 17 नए संक्रमित मिले, पांच प्रतिशत से अधिक पहुंची संक्रमण दर। बीते 5 दिनों में प्रदेश में कोरोना के 76 मरीज मिल चुके हैं। जबकि प्रदेश में संक्रमण दर 5 प्रतिशत से अधिक है।उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसार रहा है। प्रदेश में रविवार को 17 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमित मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं। जो होम आईसोलेशन में रहकर अपना इलाज कर रहे हैं।प्रदेश में संक्रमण दर 5 प्रतिशत से अधिक है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे के भीतर देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर जिले में कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं। बता दें कि बीते 5 दिनों में प्रदेश में कोरोना के 76 मरीज मिल चुके हैं।