कोरोना के भारत में लगातार बढ़ रहे नए संक्रमित मरीज, उत्तराखंड में एक मरीज की मौत…..
देहरादून: भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में लगातार तीसरे दिन भी उछाल देखा गया। वहीं, चिंताजनक बात ये है कि उत्तराखंड में भी कोरोना के नए संक्रमितों का मिलना जारी है। वहीं राज्य में एक मौत भी दर्ज की गई। शनिवार 25 मार्च की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1590 नए मरीज मिले। इस दौरान छह मौत दर्ज की गई।
अब देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 530824 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 910 मरीज स्वस्थ हुए। कोरोना से स्वस्थ होने वालों की अब तक कुल संख्या 44162832 हो गई है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 8601 है। शुक्रवार को देशभर में 9497 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। अब तक कुल 2206544324 वैक्सीनेशन हो चुका है।
पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में गुरुवार 23 मार्च को कोरोना के 1300 नए संक्रमित और तीन मौत, बुधवार 22 मार्च को कोरोना के 1133 नए संक्रमित और पांच मौत, मंगलवार 21 मार्च को कोरोना के 646 नए संक्रमित और दो मौत दर्ज, सोमवार 20 मार्च को कोरोना के 917 नए संक्रमित और मौत, रविवार 19 मार्च को कोरोना के 1071 नए संक्रमित और तीन मौत, शनिवार 18 मार्च को कोरोना के 841 नए संक्रमित और चार मौत, शुक्रवार 17 मार्च को कोरोना के 795 नए संक्रमित और पांच मौत दर्ज की गई थी।
उत्तराखंड में मिले आठ नए संक्रमित
उत्तराखंड में शुक्रवार 24 मार्च की शाम को कोरोना के आठ नए संक्रमित मिले। इससे पहले गुरुवार 23 मार्च की शाम को कोरोना के चार नए संक्रमित मिले थे। चिंताजनक बात ये है कि नौ दिन के बाद एक मरीज की कोरोना से मौत हुई। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया को उत्तराखंड की रिपोर्ट देनी बंद कर दी है।
कोरोना से अब तक 7755 मौत
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 104766 है। इनमें से 100603 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 24 घंटे के भीतर 12 मरीज स्वस्थ हुए। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 19 है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7755 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 336 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक फरवरी 2022 को सर्वाधिक 18 लोगों की मौत दर्ज की गई।