आज 21 मार्च दिन मंगलवार, क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे, जानिये अपना राशिफल….

मेष: चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे नए विदेशी सम्पर्क से लाभ होगा. ऑनलाइन बिजनेस में धोखा-धड़ी की घटनाएं होने का असर आपके बिजनेस पर भी पड़ेगा, सतर्क रहें. वर्कस्पेस पर चुगलखोरों और भितरघातियों से दूरिया बनाकर रखें काम को लेकर आपका मन भटक सकता है, आप अपने कार्य पर ध्यान दें. अस्थमा पेशेंट को सेहत के मामले में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी कोई बात बड़ा बवाल खड़ा कर सकता है. फैमिली में चल रहे गृह क्लेश के कारण आपका किसी काम में मन नहीं लगेगा. लव और शादी-शुदा जिंदगी में आप अपने क्रोध पर निंयत्रण रखें. खिलाड़ियों को ट्रैक पर कुछ प्रोब्लम फेस करनी पड़ सकती हैं।

 

 

 

वृषभ: चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से खुशखबरी मिलेगी. वासी, सुनफा, बुधादित्य, गजकेसरी, शुभ और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से टेक्सटाइल बिजनेस में दिन आपके लिए पॉजिटिविटी से भरा रहेगा. वर्कस्पेस पर टीम के सहयोग से आपके कार्य प्रगति पकड़ेंगे. फैमिली में प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों के लिए दिन अच्छा रहेगा. स्टूडेंट्स को जीवन में सफल होना है तो अपनी बुरी आदतों को स्टडी से दूर रखें. सोशल लेवल पर आपका फाइनेंस मैनेजमेंट नॉर्मल रहेगा जिससे आप अपने कुछ कार्य को आसानी से कर पाएंगे. लव और लाइफ पार्टनर का बदला व्यवहार आपके लिए चिंता का कारण बन सकता है. सोशल और पॉलिटिकल ट्रेवलिंग की प्लानिंग हो सकती है।

 

 

 

 

मिथुन: चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे राजनितिक उथल-पुथल हो सकती है. न्यू डील हाथ लगने और उसे सच्ची लगन से करने से आपका बिजनेस नई ऊंचाइयों को छुएंगे लेकिन आप धन संबधी मामलों को हल्के में न लें. वर्कस्पेस पर स्मार्ट वर्क से आपको नई पहचान मिलेगी. फैमिली के साथ किसी कार्यक्रम में किसी से मुलाकात हो सकती है. सोशल लेवल पर आपका मुड़ मोज-मस्ती में रहेगा. बिमार लोगों की सेहत में सुधार होगा. लव और लाइफ पार्टनर से आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है. स्टूडेंट्स फ्यूचर और करियर को लेकर कुछ टेंशन में रहेंगे।

 

 

 

 

कर्क: चंद्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे नॉलेज बढेगा. वर्कस्पेस पर आ रही किसी बड़ी परेशानी से आसानी से आप ईजी निकल जाएंगे. लव और लाइफ पार्टनर से मिलने के लिए आप अपने बसी शेड्यूल से में टाइम चुराने में सफल होंगे. फैमिली में आप मन में चल रही बात को सभी से खुलकर शेयर करेंगे. सामाजिक स्तर पर किसी पर्सन से आपके कार्य में सरकारी मदद भी मिल सकती है. बात करें बिजनेस की तो मार्केट में आपकी ब्रांड का नाम सबकी जुबान पर होगा. साथ ही किसी नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग करने का समय दोपहर 12:15 से 2:00 बजे के मध्य करना बेहतर रहेगा. सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में रहेगा. स्टूडेंट्स अपनी मेमोरी को बढ़ाने के लिए योग, प्रणायाम और मेडिटेशन करेंगे जिससे उन्हें फर्क महसूस होगा।

 

 

 

 

सिंह: चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेंगे. अभी हालात सही नहीं है इसलिए सांझेदारी के बिजनेस में किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करना आपके लिए किसी घाटे के सौदे से कम नहीं रहेगा, उचित समय का इंतजार करें. वर्कस्पेस पर भाग्य के भरोसे न बैठकर आप अपने कार्य को स्वयं कंप्लीट करें. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी गलत टिका-टिप्पणी के चलते जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा. लव और लाइफ पार्टनर के साथ मनमुटाव की स्थितियां बन सकती है. किसी कारणवश फैमिली के साथ कही बाहर जाने की प्लानिंग पोस्टपोन्ड हो सकती है. थायराइड की समस्या से आप परेशान रहेंगे. स्टूडेंट्स स्टडी में हार्ड सब्जेक्ट और टॉपिक्स को लेकर कुछ चिंतित हो सकते है।

 

 

 

 

कन्या: चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी में नोक-झोक हो सकती है. व्होलेसलर और रिटेलर बिजनेस को पुराना अनुभव प्रॉफिट दिलाएगा. वर्कस्पेस पर टीम लीड करने काबिलियत को देखते हुए आपको लीडिंग करने की कमान सोंपी जा सकती है जिसे आप निभाने में सफल होंगे. फैमिली में सभी मेंबर आपकी इंपोर्टेंस को समझेंगे. सोशल लेवल से आप पॉलिटिकल लेवल को स्ट्रॉन्ग करने के प्रयास में लगे रहेंगे. बुधादित्य, गजकेसरी, सर्वार्थसिद्धि, सुनफा और वासी योग के बनने से डिग्री में टॉप करने से स्टूडेंट्स के चेहरे पर खुशियाँ रहेगी. जंक फूड को अपने खान-पान की लिस्ट से हटाना आपके लिए बेहतर रहेगा, वरना डाइजेशन की समस्या से आप परेशान रहेंगे. लव और शादी-शुदा जिंदगी मे किसी की कही सुनी बातों पर विश्वास ना करें तो आपका दिन बैटर रहेगा।

 

 

 

 

तुला: चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे मानसिक तनाव होगा. एनीमेशन और मल्टीमीडिया बिजनेस में मेहनत और स्मार्ट वर्क से आप अच्छा खासा प्रॉफिट प्राप्त करेंगे. वर्कस्पेस पर आप अपने काम को टाइमली कंप्लीट करने की कोशिश करें. सामाजिक स्तर पर टेक्नोलॉजी की सहायता से आपके कार्य होंगे. लव और लाइफ पार्टनर की जरूरतें पूरी करें. फैमिली के साथ आपके रिश्ते सुधरेंगे. कंपीटीटिव पर्सन के लिए रिजल्ट खुशियों की नई सोगात लेकर आएगा. बेहतर सेहत के लिए आप डेली व्यायाम करें।

 

 

 

 

वृश्चिक: चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे संतान से सुख मिलेगा. बिजनेस में प्रोडक्शन हाउस को नए सिरे से शुरू करने की प्लानिंग बना रहे है, तो दोपहर 12:15 से 2:00 बजे के मध्य करें. वर्कस्पेस पर आपकी कार्य के प्रति की गई कोशिशों से विरोधी भी आपकी किसी बात के कायल हो जाएंगे. फैमिली में किसी मेंबर की बात आपको सरप्राइज़ कर सकती है. टेक्निकल स्टूडेंट्स पर आपकी पोजिशन में बढ़ोतरी हो सकती है. टेक्निकल स्टूडेंट्स को फ्रेंड्स का फुल सपोर्ट मिलेगा. दौड़-भाग ज्यादा होने के कारण थकान महसूस होगी. प्रोफेशनल बिजनेस के साथ पर्सनल ट्रिप हो सकती है।

 

 

 

 

धनु: चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे मां की सेहत अच्छी रहेगी. पार्टनरशिप बिजनेस में आप कुछ नया तो करना चाहेंगे लेकिन पार्टनर के सपोर्ट के बिना आप कुछ कर नही पाएंगे. वर्कस्पेस पर कुछ कमियों के कारण आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जिन्हें सुधारना आपके लिए बहुत जरूरी होगा. पॉलिटिशियन को विरोधियों के द्वारा इलीगल फसाया जा सकता है, सतर्क रहे. फैमिली में किसी मेंबर द्वारा क्रिएट की गई प्रोब्लम का सामना करना पड़ेगा. लव और लाइफ पार्टनर के साथ किसी मिसंडरस्टैंडिंग के चलते संबंधों में खटास आ सकती है. संतान की हेल्प को लेकर आप टेंशन में रहेंगे. ना चाहते हुए भी खिलाड़ियों को ट्रेवलिंग करनी पड़ सकती है।

 

 

 

 

मकर: चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त मदद करेगे. शुभ, बुधादित्य, गजकेसरी, सर्वार्थसिद्धि, सुनफा और वासी योग के बनने से वेब डिजाइनिंग और ब्लॉगिंग बिजनेस में अच्छा-खासा प्रॉफिट प्राप्त करते हुए बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा करेंगे. वर्कस्पेस पर कुछ परेशानियों को छोड़कर दिन आपके लिए बैटर रहेगा. सामाजिक स्तर पर पॉलिटिकल सपोर्ट के मिलने से आपके कार्यों में गति आएगी. फैमिली में सांमजस्य बनाए रखने में आप कामयाब होंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ बेहतर समय व्यतित करेंगे. रूटीन चेकअप करवाते रहें. सेहत को लेकर अलर्ट रहें. फार्मेसी स्टूडेंट्स को सक्सेस होने के लिए अपनी किस्मत से ज्यादा अपनी मेहनत पर विश्वास रखना होगा।

 

 

 

 

कुंभ: चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेंगे. कॉरपोरेट बिजनेस मार्केट में आपका स्टेटस स्ट्रॉन्ग होगा जिससे विदेशी कंपनी के ऑर्डर आपके हाथ लगेंगे. वर्कस्पेस पर आप जिन लोगों पर भरोसा कर रहे थे वही लोग आपको धोखा देंगे, आपकी आंखें खोलेंगे. फैमिली में किसी के साथ हो रहे पूराने मनभेद और मतभेद को दूर करने में आप सफल होंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ मजाक करते समय आप किसी बात को सही टाइम पर कहकर मौके पर चौका मारेंगे. डाइट पर कंट्रोल करें वेट गई की समस्या से आप परेशान रहेंगे. स्टूडेंट्स के एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी परेशानी कारण बन सकती है. जॉब से संबंधित ट्रेवलिंग में आपके प्रयास में आपको सक्सेस मिलेगी।

 

 

 

मीन: चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे आत्म-विश्वास बढेगा. गजकेसरी, शुभ, सर्वार्थसिद्धि, बुधादित्य, वासी और सुनफा योग के बनने से शेयर मार्केट और फायदा बाजार में किया गया इन्वेस्ट आपकी इनकम में बढ़ोतरी करेगा. वर्कस्पेस पर ट्रांसफर के लिए किए प्रयास में आपको सफलता मिल सकती है. फैमिली में बड़ों की सेहत में सुधार आएगा. इंटरनेशनल कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम में आपके हाथ सफलता लग सकती है. सामाजिक स्तर पर आपका धार्मिक कार्यक्रमों और दान-पूण्यों की तरफ झुकाव बढ़ सकता है. ऑफिशियल ट्रेवलिंग के दौरान नए कॉन्टैक्ट बनेंगे जो आपको नए ऑर्डर दिलवाने में सहायक होंगे. सेहत को लेकर आ रही परेशानियां आपके प्रयासों से दूर होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *