उत्तराखंड में कांग्रेस के सभी विधायकों को सदन में क्यों किया गया निलंबित, विधानसभा अध्यक्ष खंडूरी ने बताई वजह…..
देहरादून: विधायकों पर हुई कार्यवाई के मामले पर बोली विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी कहा जिस मामले को उठाकर विपक्ष हंगामा कर रहा था वो कोर्ट में विचाराधीन है ऐसे में इस मामले पर सदन में कैसे चर्चा करा दे उनके अनुसार विपक्ष ने हंगामा कर मर्यादा लंघ दी जिसपर उनपर कार्यवाई हुई है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने 1 दिन के लिए कांग्रेस के सभी विधायकों को निलंबित कर दिया है इस मामले पर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि कांग्रेसी विधायकों का सदन के अंदर आचरण ठीक नहीं था अगर उनको कोई बात करनी थी तो मेरे से सीधी तौर पर बात कर सकते थे।
कांग्रेस विधायकों ने सभा मंडप में ही डाला डेरा विधायकों ने साफ कहा कि हमें मार्शल ही उठाकर बाहर करें तभी आएंगे कांग्रेस के विधायक सुमि हिर्दयेश ने साफ कहा कि ये सब विपक्ष को डराने कि कोशिश है लेकिन हम भी नहीं मानेगे उनके अनुसार विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष कि आवाज बंद कर देना चाहती है।