नहर में कूदी किशोरी का शव बरामद-बचाने के लिए कूदे युवक की तलाश अब भी जारी……

धनौरी। धनौरी में 28 फरवरी को नहर में कूदी किशोरी का शव मोहम्मदपुर झाल से बरामद कर लिया गया हैं।किशोरी को बचाने के चक्कर मे गंगनहर में डूबे युवक का शव अभी नही मिला है।धनौरी पुलिस ने किशोरी के शव का पीएम कराकर अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

आपको बता दे कि धनौरी कलियर के बीच एक युवती 28 फरवरी गंगनहर में कूद गई थी।

किशोरी को गंगनहर में डूबता देख उसके जान पहचान के तीन युवक उसे बचाने के लिए गंगनहर में कूद गए थे।वही दौलतपुर निवासी धर्म गिरी ने काफी मशक्कत के बाद दो युवकों को सकुशल गंगनहर से बाहर निकाल लिया था। लेकिन एक अन्य युवक किशोरी के साथ पानी के तेज बहाव के साथ बह गया था।

धनौरी-कलियर के बीच गंगनहर पर एक युवती ने अचानक ही गंगनहर में छलांग लगा दी। आस-पास के लोगों ने उसे देख लिया और बचाव के लिए भागे। किशोरी को गंगनहर में डूबता देख उसके जान पहचान के तीन युवक उसे बचाने के लिए नहर में कूद गए थे। वह तीनों युवक भी पानी के तेज बहाव में बहने लगे थे।

लोगों ने शोर मचाया तो पास से गुजर रहे दौलतपुर निवासी धर्म गिरी ने भी नहर में छलांग लगा दी थी।और काफी मशक्कत के बाद दो युवकों को बचा लिया था। लेकिन एक युवक व किशोरी पानी के तेज बहाव में बह गए थे। बताया जा रहा है धर्म गिरी अन्य युवक के साथ किशोरी को बचाने का प्रयास करता रहा, लेकिन बाद में वह दोनों गायब हो गए थे।

डूबकर लापता हुए युवक की पहचान गोविंदपुर निवासी युवक विकास के रूप में हुई थी।किशोरी की पहचान कोटा मुरादनगर निवासी साक्षी के रूप में हुई थी।किशोरी का शव शनिवार देर रात मोहम्मदपुर झाल से मिल गया है।

इस बावत धनौरी चौकी प्रभारी यशवन्त सिंह खत्री ने बताया कि किशोरी का पीएम कराकर अंतिम संस्कार के लिए उसके शव को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया हैं।आगे की कार्रवाई जारी हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *