उत्तराखंड में UKPSC ने एक और भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित की देखिए आप भी….
देहरादून: उत्तराखंड के युवाओं के लिए काम की खबर है कि जिन युवाओं ने कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2022 का आवेदन दिया है उनके लिए खबर है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक की लिखित परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2023 रविवार को राज्य के विभिन्न जनपदों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराया जाएगा।
इसके साथ ही अभ्यर्थी इस परीक्षा के प्रवेश पत्र दिनांक 18 फरवरी 2023 शनिवार से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही यह भी बताया गया है कि आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को अलग से डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे। सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा के संबंध में विस्तृत विज्ञप्ति आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।