अब केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की आ गई तारीख ?
दिल्ली: केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की आ गई तारीख, कर लें ये तैयारीकेंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकते हैं। हालांकि अभी इसकी फाइनल डेट केवि संगठन की ओर से जारी नहीं की गई है।
इस बार केवल पहली कक्षा में ही दाखिले होंगे, जबकि कोटा खत्म होने के कारण बाकी कक्षाओं में दाखिले नहीं हो पाएंगे, क्योंकि ज्यादातर विद्यालयों में सीटों से ज्यादा ही संख्या में बच्चों के दाखिले हैं।केंद्रीय विद्यालयों में दाखिलों के लिए सुगबुगाहट शुरू हो गई है।
बताया जा रहा है कि दस से 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन शुरू हो सकते हैं। जिसके बाद 28 से 29 मार्च तक दाखिले हो सकते हैं। ताकि एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो सके। पिछले साल कोविड के चलते दाखिलों में देरी हुई थी।