उत्तराखंड में युवाओं क़ो आज मिल सकती हैं खुशखबरी,विवादों में घिरी समूह ग की 8 भर्तियों पर फैसला होगा आज, इन परीक्षाओ क़ो लेकर होगा फैसला….

देहरादून: विवादों में घिरी समूह ग की 8 भर्तियों पर फैसला होगा आज, तीन सदस्य विशेषज्ञ समिति ने आयोग के अध्यक्ष को सौंपी रिपोर्ट,एलटी, उत्तराखंड व्यक्तित्व सहायक, कनिष्ठ सहायक, पुलिस रैंकर्स भर्ती, वाहन चालक भर्ती , कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक भर्ती , मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती पर होना है फैसला।

स्नातक स्तरीय परीक्षा, सचिवालय सुरक्षा संवर्ग सहित कई भर्तियों में पेपर लीक प्रकरण के बाद अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की इन 8 भर्तियां पर भी लटकी तलवार।

विशेषज्ञों की जांच कमेटी में भर्तियों के विभिन्न माध्यम की हुई जांच।

यूकेएसएसएससी की एलटी सहित आठ परीक्षाएं दोबारा होंगी या रिजल्ट होगा आउटएलटी सहित उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग-

यूकेएसएसएससी (UKSSSC) की आठ परीक्षाओं की जांच रिपोर्ट आयोग को मिल गई है। इन परीक्षाओं का भविष्य तय करने के लिए आयोग ने मंगलवार को बैठक बुलाई है। जुलाई में स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा लीक के बाद, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अन्य परीक्षाओं पर संदेह खड़ा हो गया था।इन परीक्षाओं को कराने में विवादित कंपनी आरएमएस टेक्नोसॉल्यूशन की भी भूमिका रही थी।

इस कारण आयोग ने आठ ऐसी परीक्षाओं पर जांच बैठा दी थी, जिनमें परीक्षा तो सम्पन्न हो चुकी थी, लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी । रिटायर्ड नौकरशाह एसएस रावत की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय टीम ने सोमवार को आयोग अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया को जांच रिपोर्ट सौंप दी है।

सूत्रों के अनुसार जांच टीम को इन आठ परीक्षाओं के ज्यादातर मामलों में नकल या पेपर आउट के बहुत पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं। लेकिन जांच टीम ने नकल के मामलों में कोर्ट से आए पुराने फैसलों को भी अपनी रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत किया है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि मंगलवार को इन परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा।परिणाम जारी एलटी, व्यैक्तिक सहायक, कनिष्ठ।

सहायक, पुलिस रैंकर्स परिणाम का इंतजार – वाहन चालक, अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी दूरसंचार।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *