उत्तराखंड में सावधान हो जाए साइबर ठगी के लिए किया जा रहा अब ये तरीका उपयोग, झांसे मे ना आएं, सचिव ऊर्जा ने की अपील…..
देहरादून: आजकल साइबर फ्राड का एक और तरीक़ा ठगो द्वारा अपनाया जा रहा है। इसमें साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को उनके मोबाइल पर एक फ्राड मैसेज भेजा जाता है कि उनका पिछले माह का बिजली का बिल जमा न होने के कारण रात 9:30 बजे बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। मैसेज में एक नम्बर भी दिया जाता है जिसपर सम्पर्क करने को कहा जाता है। जब व्यक्ति इस पर सम्पर्क करता है तो एक एप डाउनलोड करने को कहा जाता है।
जैसे ही व्यक्ति इस एप को डाउनलोड करता है, मोबाइल की सारी सूचनाएं ठगो तक पहुंच जाती है। लोगों से पैसा भी जमा कराने को कहा जाता है। बहुत से लोग इनका शिकार होकर पैसा गवां बैठते हैं।
सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुन्दरम ने जनसामान्य से अपील की है कि ऐसे मैसेज का रिप्लाई न करें।
ऐसे साइबर अपराधियों पर एफआईआर की गई है।
गौरतलब है कि ठगो द्वारा सचिव ऊर्जा श्री आर मीनाक्षी सुन्दरम को भी उनके मोबाइल पर ऐसा मैसेज भेजा गया था। इस पर समुचित विधिक कार्रवाई की जा रही है।