उत्तराखंड में अब यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में इस तारीख से पड़ेगी शीतकालीन छुट्टियां, आदेश जारी…..
देहरादून: उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत समस्त राज्य विश्वविद्यालयों एवं राजकीय महाविद्यालयों में शीतावकाश एवं ग्रीष्मावकाश एक ही तिथि से घोषित किये जाने के सम्बन्ध मे आदेश जारी हुआ हैं। उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि उच्च स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त लिये गये निर्णय के आलोक में उत्तराखण्ड राज्य के समस्त शासकीय महाविद्यालयों तथा राज्य विश्वविद्यालयों में शैक्षिक सत्र नियमित किये जाने एवं नियमानुसार 180 दिवसों के शिक्षण कार्य सुनिश्चित किये जाने हेतु शीतावकाश एवं ग्रीष्मवाकाश यथासम्भव एक ही तिथि से घोषित किये जायेगें। दीर्घावकाशों की अवधि पर्वतीय एवं तराई क्षेत्रों में स्थित महाविद्यालयों हेतु पूर्व में घोषित मानकों के अनुसार ही निर्धारित की जायेगी। सत्र 2022-23 हेतु समस्त राजकीय महाविद्यालयों में शीतावकाश दिनांक 09 जनवरी 2023 से घोषित किये जायेंगे।
उक्त के क्रम में राज्यान्तर्गत समस्त राज्य विश्वविद्यालयों से अपेक्षा की जाती है कि वे आपसी सामन्जस्य स्थापित करते हुए नियमानुसार शीतावकाश / ग्रीष्मावकाश की तिथियाँ घोषित किये जाने हेतु अपने स्तर से आवश्यक निर्णय लेते हुए कार्यवाही करने का कष्ट करें।