प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम, मोटेरा का नाम हुआ ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’
अहमदाबाद: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात के अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया. उद्घाटन के साथ ही मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित शाह , खेल मंत्री किरेन रिजिजू और बीसीसीआई सचिव जय शाह भी मौजूद रहे.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. अहमदाबाद के साबरमती में स्थित यह स्टेडियम आधुनिक खेल सुविधाओं से सुसज्जित है और यहा एक साथ 1.32 लाख लोग मैच देख सकते हैं. यह स्टेडियम 63 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें एक साथ एक लाख दस हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है. इस स्टेडियम में 76 कॉर्पोरेट बॉक्स, ओलंपिक स्तर के स्विमिंग पूल, इनडोर अकादमी, एथलीटों के लिए चार ड्रेसिंग रूम और फूड कोर्ट हैं.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘आज भारत के खेल जगत का स्वर्णिम दिन है. आज भारत के राष्ट्रपति जी के कर-कमलों से लौह पुरुष भारत रत्न सरदार पटेल जी के नाम से जोड़कर एक बड़े स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमि पूजन हुआ है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘अहमदाबाद के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एन्क्लेव और स्टेडियम को मिलाकर, भारत सिर्फ छह महीने में ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार हो जाएगा. हमारे द्वारा बनाए गए बुनियादी ढांचे का आकार ऐसा रहा है. अहमदाबाद को अब स्पोर्ट सिटी ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाएगा.’
एक साथ 1.32 लाख दर्शक देख सकते हैं मैच
अमित शाह ने कहा, ‘स्पोर्ट्स एंक्लेव में विश्व की सभी खेलों की व्यवस्था यहां होगी. देश और दुनिया के सभी खेलों के सभी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और रहने की व्यवस्था यहां होगी. 3 हजार बच्चों के एक साथ खेलने और रहने की व्यवस्था यहां होगी.’ उन्होंने कहा, ‘इस स्टेडियम की क्षमता 1.32 लाख है, जिससे यह न केवल दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम भी है. यह एक ही दिन में 2 अलग-अलग खेलों की मेजबानी कर सकता है.’
‘सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव महत्वाकांक्षी परियोजना’
गृह मंत्री ने कहा, ‘सरदार पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव, नरेंद्र मोदी स्टेडियम और नारायणपुरा में बनने वाला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ये तीनों मिलाकर किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में खेलने वाले सभी खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की पूरी व्यवस्था एक ही शहर में एक ही स्थान पर होगी.’ उन्होंने कहा, ‘सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव एक बहुत ही महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसकी नींव आज रखी गई है. भारतीय खेलों को वैश्विक स्तर पर शीर्ष पर ले जाने के लिए, हमें उन्हें उस स्तर के बुनियादी ढांचे के साथ उपलब्ध कराना होगा.’
अमित शाह ने कहा, ‘सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भी आज भूमि पूजन किया गया है. हमारे देश को जरूरत है कि हमारे देश के युवा अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में दिखाई दें और मेडल जीतें. मोदी जी ने इस स्पोर्ट्स एन्क्लेन को बनाकर इस क्षेत्र को बहुत बड़ा उपहार दिया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘फुटबॉल और ट्रैक-एंड-फील्ड खेल के लिए एक एथलेटिक स्टेडियम 50 हजार लोगों की बैठने की क्षमता के साथ बनाया जाएगा. 12 हजार और 15 हजार क्षमता वाले दो इनडोर स्टेडियम भी बनाए जाएंगे. इसके साथ ही हॉकी के जादूगर ध्यान चंद के नाम पर एक और हॉकी स्टेडियम बनाया जाएगा.’
गृह मंत्री ने कहा, ‘मैं साल 1980 से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ काम कर रहा हूं. उन्होंने हमेशा कहा है कि भारतीय युवाओं को राष्ट्र में योगदान देने के लिए खेलों में वृद्धि करने की जरूरत है. इस प्रकार उन्होंने खेलो इंडिया और फिट इंडिया शुरू किया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘खेल भी पीएम मोदी के आत्मानिर्भर भारत के आह्वान का एक प्रमुख हिस्सा हैं. हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम अपने युवाओं को सही बुनियादी ढांचा और मंच प्रदान करेंगे.’