मेयर गौरव गोयल की बढ़ सकती हैं और मुश्किलें,नाला गैंग में अवैध नियुक्ति व वेतन मामले में जांच के आदेश
नाला गैंग में अवैध रूप से कर्मचारी रखे जाने के मामले में शासन ने जांच जिलाधिकारी हरिद्वार को सौंपी है। मामले को लेकर पार्षद नितिन त्यागी द्वारा शिकायत कर जांच की मांग की गई थी।
रूड़की मेयर के पूर्व कर्मचारी नीरज अग्रवाल ने मेयर गौरव गोयल पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने नाला गैंग में अवैध रूप से कर्मी रखकर इसका भुगतान लिया है आरोप लगने के बाद मामला गरमाया था तो वहीं वार्ड नम्बर 37 से पार्षद नितिन त्यागी 13 जनवरी को मामले की शिकायत शहरी विकास सचिव को पत्र भेजकर की थी जिसकी प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री उत्तराखंड और मुख्य सचिव उत्तराखंड को भी भेजी थी। पत्र में आरोप लगाया था कि मेयर गौरव गोयल ने अपनी ड्राइंग इंस्टूमेंट फैक्ट्री में रखे गए श्रमिकों का वेतन नगर निगम नाला गैंग कर्मचारी दर्शाकर निगम के खाते से किया है।
मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की गई थी। अब उक्त मामले में उत्तराखंड शासन के उप सचिव अनिल जोशी ने मामले की जांच जिलाधिकारी हरिद्वार को सौंपी है और नितिन त्यागी द्वारा दिये गए पत्र के तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जांच की जाए और तथ्यपरक आख्या अविलंब शासन को उपलब्ध करवाई जाए।