सिर्फ FASTAG से नहीं चलेगा काम! Yamuna Expressway पर चलना है तो डाउनलोड कर लीजिए Highway Saathi App
देश में टू व्हीलर छोड़कर सभी वाहनों पर FASTag लगवाना अनिवार्य हो गया है, इसके साथ ही यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर सफर करने वालों के लिए एक और जरूरी नियम आ गया है. अब यमुना एक्सप्रेस पर यात्रा करने के लिए आपके मोबाइल में हाईवे साथी (Highway Saathi App) डाउनलोड होना अनिवार्य होगा. इस App के बिना आपको यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी.
Yamuna Expressway पर वाहन चलाने के लिए अनवार्य किए गए Highway Saathi App का उद्देश्य Yamuna Expressway पर होने वाले सड़क हादसों में कमी लाना है. अगर आपके मोबाइल में Highway Saathi App है तो Yamuna Expressway पर पहुंचते ही आपके मोबाइल का सर्वर Expressway के सर्वर से जुड़ जाएगा. साथ ही इसका बड़ा उद्देश्य Yamuna Expressway पर हादसों में कमी लाना भी है. एक्सप्रेस-वे पर दौड़ने वाले हर वाहन को Highway Saathi App से जोड़ने की कोशिश है.
अनदेखी की तो लगेगा ब्रेक
इय नियम का सख्ती से पालन कराए जाने के लिए आगरा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल बूथ पर हर आने-जाने वाले के मोबाइल में App का जांच कराने की व्यवस्था कर रहा है, इसके अलावा हाईवे के किनारे अलग से बूथ भी लगाए जाएंहगे. आज से ही यानी 15 फरवरी से Highway Saathi App अनिवार्य कर दिया जाएगा. अगर चालक के फोन में App नहीं होगा, तो डाउनलोड करने के बाद ही आगे बढ़ने दिया जाएगा.