सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की संवेदनशीलता की हर तरफ तारीफ हो रही है, जाने क्या है बात
टिहरी : टिहरी जिले के मौली गांव निवासी मेहजबी कुरैशी 7 माह की गर्भवती हैं। वो रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाती हैं, लेकिन डॉक्टर तुरंत एम्स रेफर करने की सलाह देते हैं। सड़क मार्ग से एम्स जाने में मेहजबी और उके पेट में पल रहे बच्चे की जान पर खतरा बन आता है। ऐसे में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दोनों की जिंदगी बचाने के लिए कदम उठाते हैं। सीएम के दखल के बाद मेहजबी को (Pregnant women airlift) हेलिकॉप्टर से एम्स लाया जाता है जिससे दो जिंदगी बच जाती हैं। सीएम की संवेदनशीलता की हर तरफ तारीफ हो रही है।
दरअसल डॉक्टरों के मुताबिक मेहजबी को सड़क मार्ग से एम्स ले जाना भारी जोखिम भरा था। इसके बाद परिजनों ने जिला प्रशासन से एयर एंबुलेंस की गुजारिश की। जिला प्रशासन ने फौरन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से संपर्क साधा। मुख्यमंत्री कार्यालय से स्वीकृति मिलते ही फौरन हेलिकॉप्टर टिहरी पहुंचा औऱ प्रेग्नेंट महिला को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स पहुंचा दिया। यहां पहले से ही तमाम तैयारी की जा चुकी थी। महिला को सुरक्षित प्रसव के लिए डॉक्टरों की निगरानी में भर्ती कर दिया गया है। इस तरह महिला और उसके पेट में पल रहे शिशु की जान बच सकी।