उत्तराखंड में प्रान्त प्रचारक युद्धवीर का नाम लेकर सोशल मीडिया में लिस्ट वायरल, कांग्रेस ने उठाए सवाल तो RSS ने लिस्ट क़ो बताया फर्जी, असत्य व कूटरचित, सीएम से की उच्च स्तरीय जाँच की मांग….
देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों लगातार सोशल मीडिया में लिस्ट तैर रही है और जिसमे बताया जा रहा है की फलाने नेता ने अपने रिश्तेदारों क़ो उत्तराखंड में नौकरी में लगवाया है पिछले दिनों गोविन्द सिंह कुंजवाल की लिस्ट वायरल हुई तो अब एक लिस्ट RSS के प्रान्त प्रचारक युद्धवीर यादव के नाम की भी वायरल हो रही है।
जिसे आज कांग्रेस ने भी शेयर किया है कांग्रेस की गढ़वाल मीडिया प्रभारी गरिमा माहरा दसोनी ने लिस्ट के सोशल मीडिया में तैरने का हवाला देते हुए प्रान्त प्रचारक और RSS पर गंभीर आरोप लगाए गरिमा ने एक वीडियो भी जारी किया है हालांकि News height इस तरह की किसी लिस्ट की प्रमाणिकता की पुस्टि नहीं करता यें लिस्ट सोशल मीडिया में वायरल है।
वही सोशल मीडिया में जारी हुई लिस्ट पर RSS उत्तराखंड ने भी संज्ञान लेते हुए इसे फ़र्ज़ी करार दिया है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस तरह से RSS क़ो बदनाम करने की साजिश कहते हुए जाँच की बात कही है।
प्रान्त कार्यवाह दिनेश सेमवाल के द्वारा सम्बोधित पत्र में यें बातें उठाई गई है-
सेवा में,
मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड शासन
महोदय, निवेदन यह है कि प्रार्थी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रांतीय दायित्ववान कार्यकर्ता है। प्रार्थी को जानकारी प्राप्त हुई है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तराखंड के प्रांत प्रचारक श्री युद्धवीर जी व संगठन को बदनाम व अपमानित करने की नीयत व मंशा से शीर्षक “युद्धवीर यादव प्रान्त प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, उत्तराखंड, देहरादून द्वारा अपने रिश्तेदारों को उत्तराखंड में वर्ष 2017 में 2022 के बीच अपने पद व प्रभाव का दुरुपयोग कर सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का संक्षिप्त विवरण निम्नलिखित प्रकार से है-” से एक फर्जी, असत्य एवं भ्रामक सूची बनाकर जिसमें कुछ लोगों के नाम लिखकर व उन्हें प्रान्त प्रचारक श्री युद्धवीर जी का रिश्तेदार व नातेदार बताया गया है और उन्हें सरकारी नौकरी लगाया जाना बताया गया है। जबकि वह सूची पूर्ण रूप से फर्जी, असत्य व कूटरचित है तथा वे लोग उल्लेखित स्थान पर ना तो कार्यरत है व ना ही उनका किसी प्रकार का सम्पर्क व सम्बन्ध प्रान्त प्रचारक जी के साथ है।
यह सूची दिनांक 16/09/2022 को लगभग शाम 04:00 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखण्ड के मह प्रान्त व्यवस्था प्रमुख श्री नीरज मित्तल को उनके whatsapp नम्बर 9411189598 पर डॉ० मुकेश गोयल जिनका नम्बर 9412438100 से प्राप्त हुई व डॉ मुकेश गोयल जी से पूछे जाने पर पता लगा कि उन्हें वह सूची श्री संजीव अग्रवाल निवासी ग्रीन पार्क, बल्लूपुर, देहरादून जिनका नम्बर 9997496755 से प्रेषित की गई है तथा उक्त दस्तावेज़ एक अन्य whatsapp नम्बर 9720940738 जो कि सुभाष जोशी का है तथा व्यापक रूप से अन्य भी कई नम्बरों पर यह सूची प्रसारित की जा रही है व इस प्रकार कुछ लोगों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक संयोजनों का दुरुपयोग करते हुए झूठे, आधारहीन इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज जो कि शब्दों का कूटकरण कर लोगों के सामने सोशल मीडिया में रखकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा संघ के पदाधिकारीगण की ख्याति को चोट पहुंचाई और झूठी अफवाह फैलाई कि जिसमें समाज में संघ व उनके कार्यकर्ताओं के प्रति घृणा व वैमनस्य का वातावरण पैदा हुआ है और लोक शांति भंग की गई है।
इस प्रकार प्रार्थी के संगठन के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग कर तथा शब्दों का कूटकरण कर उक्त सूची का प्रसारण कर संगठन एवं संगठन के पदाधिकारियों की छवि धूमिल की है तथा ख्याति को क्षति पहुंचाई है। इनके द्वारा शब्दों का कूटकरण कर इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज तैयार कर व्यापक रूप से प्रचारित व प्रसारित किया जो कि आपराधिक कृत्य है।
अतः महोदय से प्रार्थना है कि उच्च स्तरीय जाँच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने हेतु आदेशित करने की कृपा करें।
प्राथी
दिनेश सेमवाल प्रान्त कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखण्ड प्रान्त 8279960832