विधानसभा अध्यक्ष ने तटीय इलाकों में बाढ़ से होने वाले नुकसान के लिए सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ समीक्षा बैठक की।
ऋषिकेश । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तटीय इलाकों में बाढ़ से होने वाले नुकसान के लिए प्रस्तावित योजनाओं के संबंध में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डीके सिंह के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने 58 करोड रुपये की लागत से गंगा बाढ़ नियंत्रण, पटना को प्रस्तावित योजना की प्रगति के संबंध में जानकारी ली, जिस पर अधिशासी अभियंता ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि दोबारा से योजना गंगा बाढ़ नियंत्रण पटना को प्रस्तावित होने के लिए भेजी गई है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने लगभग 27 करोड़ रुपये की लागत से राज्य सरकार में प्रस्तावित योजनाओं के संबंध में भी अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रस्तावित योजनाओं में गोहरीमाफी बाढ़ सुरक्षा योजना, साहब नगर बाढ़ सुरक्षा योजना, रायवाला नहर पुनरुद्धार योजना, गोहरीमाफी नहर पुनरुद्धार योजना, हरिपुर कला नहर पुनरुद्धार योजना एवं लकड़ घाट नहर योजना की प्रगति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।
विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानसून सत्र से पहले-पहले योजनाओं को प्रस्तावित कर धरातल पर बाढ़ सुरक्षा के कार्य प्रारंभ किए जाएं। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि योजनाओं को प्रस्ताव की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।