उत्तराखंड के हरिद्वार में कच्ची शराब से हुई मौतों का CM ने लिया संज्ञान, होगी ये बड़ी कार्यवाही….
हरिद्वार: हरिद्वार जिले के लक्सर सर्कल के फूलपुर गांव में हुई शराब से 6 लोगों की मौत के मामले में आबकारी महकमा खासा अलर्ट नजर आ रहा है। घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए अवकाश के दिन भी आबकारी मुख्यालय खुलवाया गया है लक्सर सर्कल के समस्त स्टाफ को निलंबित करते हुए आबकरी मुख्यालय अटैच करने की तैयारी है। जबकि जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार अशोक मिश्रा को जिले से हटाने की संस्तुति आबकारी हेडक्वार्टर स्तर से शासन को भेजी जा रही है।
देहरादून हरिद्वार जिले में हुई शराब पीने से मौतों के मामले में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि कुल 4 मौतों की पुष्टि है जिसमें एक व्यक्ति ने बीते 2 दिनों से कोई शराब नहीं पी एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला थाने में दर्ज है
जबकि दो लोगों की मौत जो अभी तक जानकारी मिल रही है शराब की ओवरडोज से हुई है जिन्होंने शराब अधिक पी थी यदि नकली शराब या मिलावटी शराब क्षेत्र में आई होती तो उस पताल में भर्ती होने वालों की संख्या और मृतकों की संख्या कई गुना होती लिहाजा अभी तक नकली या मिलावटी शराब पिलाई जाने की पुष्टि नहीं हो रही है फिर भी मामले की जांच कराई जा रही है और जल्दी मीडिया को पूरी विस्तृत जानकारी दी जाएगी।