मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम, 9 से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज…..
देहरादून: उत्तराखंड में अगले दो दिन पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड में अगले दो दिन मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुमाऊं मंडल में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
उत्तराखंड में भारी वर्षा से फौरी राहत मिली है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ है। कहीं-कहीं आंशिक बादल मडंरा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। खासकर कुमाऊं में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
पर्वतीय क्षेत्रों में हो सकती हल्की से मध्यम वर्षा
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। कहीं-कहीं बादल छाये रह सकते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।