उत्तराखंड में जानिए 12 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम, खबर पढ़कर ही घर से निकले बाहर….
देहरादून :उत्तराखंड मौसम विभाग ने आगामी 12 अगस्त तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 9 अगस्त को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा गर्जन के साथ होने की संभावना है जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा।
10 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल क्षेत्र के पर्वतीय क्षेत्रों एवं कुमाऊं क्षेत्र के बागेश्वर जनपद में कई कई स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है इसके अलावा राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ-साथ आकाशीय बिजली की भी चमकने की संभावना जताई है।
वहीं 11 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं कही तेज बौछार के साथ उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कुछ स्थानों तथा शेष जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है।
वही 12 अगस्त को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं कही बहुत हल्की से हल्की वर्षा गर्जन के साथ वर्षा की संभावना बनती हुई दिख रही है तथा राज्य के मैदानी क्षेत्र में मौसम शुष्क रहेगा।