उत्तराखंड में यहाँ रपटा पुल टूटकर नदी मे बह गया, देखिए वीडियो…..
हरिद्वार: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र मे लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदीया उफान पर है। हरिद्वार के सुमन नगर से गढ़मीरपुर जाने वाला रपटा पुल टूटकर नदी मे बह गया है । इस रपटे को महाकुंभ के दौरान बनाया गया था। महाकुंभ 2021 के कार्यो मे बनाया गया यह रपटा गंगा के पानी में बह गया जिससे प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठते है।
हरिद्वार में देर रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से तमाम नदी नाले अपने उफान पर बह रहे हैं वही गंगा का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है गंगा अपने उफान पर 292.55 मीटर के निशान पर बह रही है जबकि गंगा का चेतावनी लेवल 293 मीटर है।