उत्तराखंड में मंत्री हो तो गणेश जोशी जैसा, आपदा प्रभावितो के दुःख दर्द ऐसे दूर करने पहुंचे….
देहरादून: राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बारिश के चलते आई आपदा के बाद निरीक्षण किया मंत्री ने खुद हालात खराब देखे तो मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए तमाम आपदा पीड़ितों को राहत देने के निर्देश दिए।
मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि पहाड़ी के ऊपर अवैध प्लाटिंग हो रही थी जिसके चलते पूरा मलबा नीचे आया और कई घर दब गये वही मंत्री ने एसडीएम और डीएम को निर्देश दिए हैं कि इस मामले की जांच की जाए वही खुद मंत्री ने आपदा पीड़ितों को चेक वितरित भी किए।
जागो बता दे देर रात सहस्त्रधारा इलाके में मलबा कई घरों में घुस गया था जिसमें कुछ लोग भी फस गए थे हालांकि किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है लेकिन नुकसान जरूर हुआ है।