मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 3 अगस्त तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, जानिए जिलों का हाल….
देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है मौसम विभाग द्वारा तीन अगस्त तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज सोमवार को राज्य के देहरादून ,नैनीताल, पिथौरागढ़ , बागेश्वर ,टिहरी ,हरिद्वार ,पौड़ी ,उधम सिंह नगर आदि जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है इसके अलावा राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
इसके अलावा 2 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में भी भारी बारिश की संभावना है। वहीं 3 अगस्त को नैनीताल और बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
भारी बारिश से कुमाऊं मंडल की 55 सड़कें बंद
हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल में आसमानी आफत सड़कों पर कहर बनकर टूटी है। बारिश के साथ भूस्खलन व मलबा आने से मंडल की 55 सड़कों पर यातायात ठप है। जिसमें 59 ग्रामीण मार्ग जबकि बॉर्डर मार्ग जबकि एक राज्य मार्ग शामिल है।