उत्तराखंड में हरीश रावत ने देहरादून स्मार्ट सिटी निर्माण पर उठाए सवाल, कहा स्मार्ट देहरादून, ख्वाब-ख्वाब ही रह गया…..
देहरादून: स्मार्ट देहरादून, ख्वाब-ख्वाब ही रह गया। आज शहर भ्रमण जगह-जगह गड्ढे, पानी के भराव को देखकर मुझे लगा स्मार्ट देहरादून तो स्मार्ट राजपुर रोड भी नहीं बना पाया।
हमने स्मार्ट देहरादून की तरफ कुछ प्रोजेक्ट्स स्वीकृत किए थे जैसे इंदिरा मार्केट आदि। समय के साथ इन साढे़ 5 वर्षों में वह प्रोजेक्ट लगभग खो गए हैं। हमने प्लान किया था टी गार्डन एरिया में न्यू दून/स्मार्ट देहरादून का।
कुछ पर्यावरण प्रेमियों के विरोध को देखते हुए हमने बहुत आगे बढ़े हुए कदमों को भी पीछे खींच लिया था, अब अफसोस हो रहा है। टी गार्डन में न सही, रायपुर में ही सही, कहीं तो नया दून बसाना पड़ेगा। बढ़ते परिवार, बढ़ती समृद्धि व नई आकांक्षाएं समेटने के लिए नया देहरादून बनाना ही पड़ेगा।