उत्तराखंड में राष्ट्रपति चुनाव के क्रॉस वोटिंग किए जाने पर बड़के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, बोले पीठ में छुरा भोका वो चोर है…..
देहरादून: कांग्रेस के विधायक द्वारा पार्टी के खिलाफ जाकर क्रॉस वोटिंग किए जाने के मामले के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा भड़क गए है। करन माहरा ने साफ कहा ये तो पार्टी के साथ धोखा है उनके अनुसार मैंने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से आग्रह किया है की वो पार्टी आलाकमान से निर्देश लेकर एक कमेटी का गठन करवा लें जो इस मामले की जाँच कर सकें की आखिरकार वो कौन विधायक है।
कांग्रेस के विधायक द्वारा पार्टी के खिलाफ जाकर क्रॉस वोटिंग किए जाने के मामले के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा भड़क गए है। करन माहरा ने साफ कहा ये तो पार्टी के साथ धोखा है उनके अनुसार मैंने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से आग्रह किया है की वो पार्टी आलाकमान से निर्देश लेकर एक कमेटी का गठन करवा लें जो इस मामले की जाँच कर सकें की आखिरकार वो कौन विधायक है।
जिसने पार्टी की पीठ में छुरा भोंका है वही करन माहरा ने साफ कहा की जिस भी व्यक्ति ने ये किया है उसे आगे आना चाहिए और कहना चाहिए की मैंने खुलकर विरोध किया है उनके अनुसार पार्टी से टिकट लिया और पार्टी ने विधायक बनाया अब खुद पार्टी की पीठ में छुरा भोकने का काम किया है उनके अनुसार ऐसा करने वाला चोर है और उसने ये गलीच काम किया है जो गलत है।
बता दे कि शुक्रवार का दिन भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में स्वर्णिम दिन रहा. देश को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति मिली. राष्ट्रपति चुनाव में सबसे खास बात यह रही कि विपक्ष के कई नेताओं ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया. वहीं अगर राजनैतिक नजरिए से चुनाव की पृष्ठभूमि को देखें तो भले ही विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को अपना उम्मीदवार के तौर पर क्यों ना उतारा हो, लेकिन इस मामले में उसकी एकजुटता भी तार-तार होती नजर आई. राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष में कई क्रॉस वोटिंग हुई है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए मुर्मू के रूप में बीजेपी के ट्रंप कार्ड को विपक्षी दलों के एक बड़े हिस्से का समर्थन मिला।