उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से तबाही; राकेश टिकैत बोले- हम प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव मदद करेंगे

उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से ताबाही मच गई है। ग्लेशियर की टूटने की वजह से नदियां अपने ऊफान पर बह रही हैं। राज्य में आई अचानक तबाही की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अभी और शव मिलने की आशंका जताई जा रही है। इस बीच किसान यूनियन ने प्रशासन के साथ लोगों की मदद करने के लिए कहा है।

इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने हरियाणा के चरखी दादरी में कहा कि ‘उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटा है, रिपोर्ट के मुताबिक वहां 50-60 लोग मारे जा चुके हैं। पानी बहुत तबाही मचाते हुए आ रहा है, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में सब जगह अलर्ट कर दिया गया है। हम प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव मदद करेंगे।’

इस बीच राहत बचाव कार्य में लगी आईटीबी के महानिदेशक ने एसएस देसवाल ने बताया कि ‘यह संदेह है कि साइट पर लगभग 100 कार्यकर्ता थे। जिनमें से 9-10 शव नदी से बरामद किए गए हैं। सर्च ऑपरेशन चल रहा है। 250 आईटीबीपी के जवान मौजूद हैं, जल्द ही भारतीय सेना की टीम पहुंचेगी।’

उन्होंने बताया कि ‘उत्तराखंड में तपोवन बांध के पास एक निर्माणाधीन सुरंग थी जहां लगभग 20 मजदूर फंसे हुए हैं। घटनास्थल पर तैनात ITBP की टीम बचाव अभियान चला रही है। हम लापता लोगों की जानकारी जुटाने के लिए एनटीपीसी के प्रबंधन दल के संपर्क में हैं।

बता दें कि ग्लेशियर की खबर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बात की है। इसके साथ ही उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। वहीं इस बीच मुख्यमंत्री चमोली पहुंच गए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *