*वैलनेस डाइग्नोस्टिक, ज्वालापुर के स्थापना दिवस पर ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार एवम वैलनेस डाइग्नोस्टिक, चौक बाजार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया चतुर्थ रक्तदान शिविर*

वैलनेस डाइग्नोस्टिक,चौक बाजार,ज्वालापुर के स्थापना दिवस को हर वर्ष की तरह हॉस्पिटल प्रबंधन एवम ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार की टीम द्वारा संयुक्त प्रयासों से चतुर्थ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

लगातार चल रहे जागरूकता अभियानों के फलस्वरूप बढ़ चढ़ कर रक्तदाताओं ने रक्तदान शिविर में भाग लिया , खास तौर पर आज महिलाओं का हौसला भी काबिले तारिफ रहा।

रक्तदान शिविर में ऐम्स ,ऋषिकेश एवम हिमालयन हॉस्पिटल ,जौलीग्रांट की टीमों द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में 185 रक्तदाताओं ने रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया मगर विभिन्न कारणवश 146 रक्तदाता ही रक्तदान कर पाए।

रक्तदान शिविर को सफल बनाने में वैलनेस डायग्नोस्टिक,ज्वालापुर की और से प्रवीण सिंघल, प्रदीप सिंघल, नमन सिंघल आदि का योगदान रहा

ब्लड वॉलंटियर्स हरिद्वार की टीम से अनिल अरोड़ा , शेखर सतीजा, अनिल झांब,विशाल अनेजा , मनीष लखानी, विक्रम गुलाटी, गार्गी अनेजा, विशाल अरोड़ा, अशोक कालरा, अंकित नेगी, तुषार गाबा, सर्वजीत सिंह, हन्नी कथूरिया, दीपक गुप्ता, राजीव गोयल, फुरकान अंसारी, असकारी रज़ा, आशीष मेहता का मुख्य योगदान रहा ।
वहीं शिविर को सफल बनाने के किए शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर की टीम ने भरपूर सहयोग किया खुद शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता, महामंत्री विक्की तनेजा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विरमानी और प्रदीप सेठी ने स्वयं रक्तदान कर अन्य लोगो से भी रक्तदान के लिए अपील की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *