केंद्रीय कर्मचारियों का अब इंतजार हुआ खत्म, जानिए कब तक होगा इस बढ़ोतरी का ऐलान….

दिल्ली:  7th Pay Commission: आखिरकार केंद्रीय कर्मचारियों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं. अब कर्मचारियों की सैलरी में 40 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होने वाली है. AICPI के आंकड़ों से यह साफ हो गया है कि कर्मचारियों के डीए में कितनी बढ़ोतरी होगी. एआईसीपीआई के अब तक के आंकड़े के अनुसार 6% डीए बढ़ोतरी से पर्दा हट चुका है.

AICPI इंडेक्स के नंबर में जबरदस्त उछाल
फरवरी के बाद से AICPI इंडेक्स के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मई के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिससे यह टी हो गया है कि जुलाई में डीए में होने वाली बढ़ोतरी कम से कम 6 प्रत‍िशत रहेगी. दरअसल, अप्रैल के बाद मई के AICPI इंडेक्स के नंबर में बड़ा उछाल आया है. इस बार इसमें 1.3 प्वाइंट की तेजी आई है और यह बढ़कर 129 प्‍वाइंट पर पहुंच गया है. अब जून में अगर आंकड़ा नहीं भी बढ़ता है तब भी 6% डीए हिके में कोई संशय नहीं है. यानी कुल मिलाकर अगर जून में AICPI इंडेक्स नहीं गिरेगा तो इसमें 6% की बढ़ोतरी तय है.

क‍ितनी बढ़ेगी सैलरी ?
अगर सरकार 6% डीए बढ़ाती है तब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34% से 40% हो जाएगा. आइये देखते हैं देखते हैं कि अधिकतम और न्यूनतम बेसिक सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी.

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (40%) 22,760 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 22,760-19,346 = 3,414 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 3,414 X12= 40,968 रुपये

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (40%) 7,200 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7200-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 1080 X12= 12,960 रुपये

बताया जा रहा है कि 31 जुलाई तक डीए बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है. यानी कर्मचारियों को अगस्त की सैलरी में इस बार बंपर इजाफे की उम्मीद है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *