डी जी पी अशोक कुमार ने कहा घबराने की नही है हालात हो गए है सामान्य, और क्या कहा देखे वीडियो।
चमोली की घटना को लेकर बनने वाली स्थिति को लेकर संशय अब समाप्ति की ओर है।
DGP अशोक कुमार ने भी ट्वीट करके सभी को ताज स्थिति से अवगत कराया।
यही नही मौके पर रेस्क्यू अभियान में जुटी SDRF भी लगातार लोगों को ताज हलात से अवगत कराने का आर्यस कर रही।
ताजा मिली जानकारी के अनुसार टिहरी बांध का भी पानी रोक दिया गया है।
जिसके बाद से ऋषिकेश ओर हरिद्वार में जल स्तर को लेकर लोगों को अब घबराने की जरूरत नही।
शाम बजे की अगर रुद्रप्रयाग के जल स्तर की तस्वीरों को गौर करे तो वंहा हेक्त बिल्कुल सामान्य है।
अलकनंदा अपने सामान्य वेग में बह रही है और जल स्तर भी सामान्य बना हुआ है।
हालांकि चमोली की इस घटना को लेकर केंद्र और राज्य पूरी तरह से अलर्ट दिखाइए दिए।
शुरुवाती समय मे SDRF ने मौर्चा सम्भाला उसके बाद केंद4 से NDRF की टीम को भेजा गया।
यंहा तक की ITBP ने भी अपना पूरा दम रेस्क्यू अभियान में झोख दिया।
हालांकि अभी तक जान माल के नुकसान का आंकलन नही हो पाया है।
लेकिन घटना के बाद से बन रही चिंता को अब कंही जाकर एक तरह से विराम लगता दिखाई दे रहा है।
सीएम त्रिवेंद्र स्वयं घटना स्थल पर पहुंच गए थे तो मुख्यसचिव ने देहरादून में मोर्चा समाल के रखा।