चमोली अपडेट -हरिद्वार गंगा किनारे अलर्ट , सीएम घटनास्थल के लिए रवाना ,आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क।

देहरादून:। चमोली घटना पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार नजर बनाए हुए है।

चमोली अपडेट सीएम पहुंच रहे घटनास्थल
हरिद्वार तक गंगा किणरे रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी कर दिया गया है।

आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है एसडीआरएफ की कई टीमें इस समय मौके पर रेस्क्यू अभियान में लगी हुई है।

सीएम त्रिवेंद्र चमोली में घटनास्थल के लिए निकल गए है यही नही उन्होंने सभी की धर्य बनाये रखने की अपील की है।

एसडीआरएफ उत्तराखंड की ओर से जारी अपडेट-हेल्पलाइन नम्बर
*जोशीमठ के करीब बांध के क्षतिग्रस्त होने के कारण अलकनन्दा में पानी के तीव्र बहाव है*

●जिस कारण SDRF की 05 टीमो को घटनास्थल को रवाना किया गया।
●शेष सभी टीमें को अलर्ट किया गया है
●सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म से लोगों से नदी किनारे से हटने की सूचना लगातार प्रेषित की जा रही है
●रेस्कयू हेतु हेलीकॉप्टर की सहायता भी ली जा रही है
●किसी भी प्रकार की सहायता के लिए निम्न नम्बरो पर कॉल करें—
+911352410197
+9118001804375
+919456596190

सीएम त्रिवेंद्र ने लोगों से पुराना वीडियो शेयर कर पैनिक न फैलाने की अपील की है।
सीएम ने ट्वीट करके कहा…..

 

मैं स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूँ – मेरी सभी से विनती है कि कृपया कोई भी पुराने video share कर panic ना फैलाएँ। स्थिति से निपटने के सभी ज़रूरी कदम उठा लिए गए हैं आप सभी धैर्य बनाए रखें।

यही नही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चमोली।पुलिस के ट्वीट को भी शेयर करते हुए लोगों से अपील की है। चमोली पुलिस ने ट्वीट कर घटना की सही जानकारी देने की कोशिश की है साथ ही गंगा किणरे अलर्ट रहने के साथ साथ धर्य बनाये रखने की अपील की है।

चमोली पुलिस का ट्वीट……

जनमानस को सूचित किया जाता है कि तपोवन रैणी क्षेत्र में ग्लेशियर आने के कारण ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को क्षति पहुँची है,जिससे नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है,ज़िस कारण अलकनंदा नदी किनारे रह रहे लोगों से अपील है कि अतिशीघ्र सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *