रूडकी मेयर की दो टूक, निर्माण कार्यों से नहीं होगा कोई समझौता, आईआईटी को जांच के लिए भेजे सड़कों के सैम्पल
रूडकी नगर निगम निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर अब बेहद सख्त हो चुका है तमाम निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच आई आई टी और सीबीआरआई जैसे संस्थानों से कराई जा रही है ।रूडकी नगर निगम के मेयर गौरव गोयल ने साफ कर दिया है कि गुणवत्ता से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं होगा पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य होंगे। गौरव गोयल ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि अभी तक दस सड़कों के सैम्पिल जांच के लिए आई आई टी को भेजे जा चुके हैं दस या पंद्रह सैम्पिल और भेजे जा रहे हैं उनका प्रयास रहेगा कि हर माह ये सैम्पिल जांच के लिए जाए ताकि गुणवत्ता का पता चल सके जैसे जैसे उन्हें इस तरह की शिकायत मिलेगी वैसे वैसे ही जांच को और तेज़ किया जाएगा।
गौरव गोयल ने कहा कि निर्माण कार्यों की जांच में उन्हें आई आई टी और सीबीआरआई के अधिकारियो का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सड़कों और अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जिन जिन सड़कों की उन्हें शिकायत मिलेगी उसकी आई आई टी और सीबीआर आई से टेस्टिंग कराएंगे। मेयर ने कहा कि कोर कटिंग के बाद टेस्टिंग से सड़क की मोटाई और उसकी लंबाई का भी आसानी से पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि सड़कें पूरे दस साल चलें ऐसी उनकी गुणवत्ता हो इसके पूरे प्रयास होंगे जिन निर्माणधीन एजेंसी की शिकायत सामने आएगी उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम बेहतर से बेहतर सड़के बनवाने में लगा हुआ है उन्हें उम्मीद है कि निर्माण कार्य पूरी ईमानदारी के साथ हो निर्माण कार्य लंबी अवधि तक चलें उन्हें इस मामले में निगम कर्मचारियों के साथ साथ आई आई टी और सीबीआर आई के अधिकारियो का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है । निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मेयर ने कहा कि जनता से चुनाव के समय जो पारदर्शिता के वायदे उन्होंने किये थे उसी वायदे पर कार्य कराए जाएंगे गुणवत्ता बेहद ज़रूरी है। टेंडर डालने के समय भी सभी निर्माण कम्पनियों को बता दिया गया था कि मानकों के अनुरूप ही सड़कें बनाई जाए जो मानक तय किये गए हैं उनसे किसी तरह का कोई समझौता नहीं होगा।