उत्तराखंड में शपथ से पहले सीएम धामी ने भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद, क्या आज नौ मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे सीएम….
देहरादून : मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को टपकेश्वर महादेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की। हवाई मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज शपथ होगी उसके बाद कैबिनेट की बैठक भी आयोजित होगी जो तमाम चुनावी वादे और प्राथमिकताएं हैं उन पर फैसला लिया जाएगा।
वही माना जा रहा है कि आज होने वाली शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मात्र नौ विधायक ही मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं बताया जा रहा है कि तमाम अतिथियों के अलावा केवल 10 कुर्सियों को ही खाली रखा गया है यानि सीएम सहित मात्र नौ विधायक शपथ लेंगे और दो कुर्सियों को खाली रखा जाएगा
त्रिवेंद्र सरकार के दौरान भी लगभग दो मंत्रियों की कुर्सी खाली रखी गई थी