उत्तराखंड में प्रोटेम स्पीकर और विधायकों की शपथ को लेकर अब ये आदेश हुए जारी….
देहरादून : उत्तराखंड में विधायकों की शपथ को लेकर आदेश जारी हो गए हैं इसके तहत सबसे पहले 10:00 बजे प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत की शपथ राज्यपाल द्वारा कराई जाएगी जो राजभवन में होगी जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर क्या रह बजे से तमाम विधायकों की शपथ विधानसभा में कराएंगे।
भारत का संविधान के अनुच्छेद 188 के अधीन उत्तराखण्ड की नई / पंचम विधान सभा के मा० सदस्यों को शपथ / प्रतिज्ञान कराने के संबंध में।
उपर्युक्त विषयक मुझसे मा० राज्यपाल जी द्वारा भारत का संविधान के अनुच्छेद 188 के अधीन उत्तराखण्ड की नई / पंचम विधान सभा के लिए निर्वाचित मा० सदस्यों को शपथ ग्रहण / प्रतिज्ञान कराने के लिए मा० राज्यपाल के आदेश को अग्रेत्तर कार्यवाई हेतु प्रेषित करने की अपेक्षा की गई है।
2 अतः उत्तराखण्ड की नई / पंचम विधान सभा के लिए निर्वाचित मा० सदस्यों को शपथ ग्रहण / प्रतिज्ञान कराने के लिए मा० राज्यपाल महोदय का आदेश मूल रूप में अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु संलग्न है।