उत्तराखंड में तो धामी कर रहें हैं वापसी, राजनाथ के पर्यवेक्षक बनने के यही है मायने…..

देहरादून : उत्तराखंड में प्रचण्ड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर चुकी सरकार के नए सरदार को चुनने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंच रहे है।राजनाथ सिंह के उत्तराखण्ड में आने के पीछे मेंआज रहा है कि जनता की मांग व विधायको से लेकर पार्टी संगठन की मांग धामी वन्स मोर की मांग पर मुहर लगना लगभग तय है।

आपको बताते चले कि पुष्कर सिंह धामी को एक सभा के दौरान राजनाथ सिंह ने धाकड़ धामी कहकर सम्बोधित किया था इसके बाद धाकड़ धामी केम्पेन चल पड़ा।कुमाऊ की जागेश्वर सीट पर प्रचार के दौरान राजनाथ सिंह ने ही मंच से कहा था कि हमारा धामी फ्लॉवर नही फायर है बाद में राजनाथ सिंह का ये बयान जमकर सराहा गया था।

युवाओ व पार्टी नेताओं ने भी इसके समर्थन में पोस्ट भी शेयर भी किये थे। राजनाथ सिंह का सीएम धामी से खासा स्नेह भी है। हालांकि ये अटकले व राजनीतिक जानकारों के बीच चर्चाये है।अंतिम निर्णय विधानमण्डल दल की बैठक व संसदीय दल में तय होगा कि सरकार का सरदार कौन होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *