उत्तराखंड में देहरादून वासियो ने सुनी आसमान में फाइटर जेट की गड़गड़ाहट, चर्चाएं शुरू….
देहरादून : देहरादून शहर में सुबह 10:00 बजे के लगभग लोग एकाएक चौक गए और चौके इसलिए कि देहरादून के आसमान में आज एक फाइटर जेट उड़ता दिखाई दिया अभी फाइटर जेट देहरादून में क्या कर रहा है क्या नहीं यह तो भगवान ही जाने लेकिन एकाएक जेट प्लेन के आसमान में गड गड़ाने से लोगो में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
आपको बता दें देहरादून में गाहे बगाहे सेना के हेलीकॉप्टर प्राइवेट हेलीकॉप्टर तो दिख जाते हैं लेकिन सेना का फाइटर जेट दिखाई देना अपने आप में अलग बात थी क्या चीन सीमा में फाइटर जेट तैनात किए जा रहे हैं या फिर कुछ और बात है यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन अचरज लोगों को बहुत जरूर हुआ कि आखिरकार देहरादून में फाइटर जेट का उड़ना क्या संकेत दे रहा है।