उत्तराखंड में यहाँ तमंचे पर डिस्को पर डांस करने को लेकर युवकों के बीच बवाल, एक बराती गंभीर घायल…..

हरिद्वार : लक्‍सर में एक गाने पर डांस करने को लेकर बराती और गांव के युवकों के बीच विवाद हो गया। जिसमें कई लोग चोटिल हो गए। बरात में आए एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हरिद्वार जिले के लक्‍सर में एक गाने पर डांस करने को लेकर बराती और गांव के युवकों के बीच विवाद हो गया। जिसमें कई लोग चोटिल हो गए। बरात में तमंचे पर डिस्को डांस को लेकर बराती और गांव के युवकों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। जिसमें कई लोग चोटिल हो गए। बरात में आए एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

खानपुर थाना क्षेत्र के तुगलपुर गांव में एक ग्रामीण की पुत्री की शादी थी। लक्सर क्षेत्र से बरात गई थी। घुड़चढ़ी के दौरान बरात में गए युवक और गांव के युवक डांस कर रहे थे। बताया गया कि गांव के एक युवक की ओर से डीजे पर अपनी पसंद का तमंचे पर डिस्को गाना लगा दिया गया। जिस पर बरात में आए युवकों ने गाना बंद कराकर दूसरा गाना शुरू करा दिया।

युवक के विरोध करने पर बरातियों ने गांव के युवक की पिटाई कर दी। जिस पर युवक के स्वजन लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर मौके पर आ गए और बरातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जवाब में बरातियों ने उनके साथ मारपीट की। मौके पर अफरातफरी मच गई। जिम्मेदार लोगों ने बमुश्किल किसी तरह की स्थिति को संभाला।

हमले में नीटू गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गंभीर अवस्था में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि घायल युवक भतीजे सन्नी की तहरीर पर जोनी निवासी तुगलपुर व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तमंचे के साथ पकड़ा युवक

पुलिस ने एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। शनिवार की रात्रि लक्सर कोतवाली के दारोगा प्रेम प्रकाश शाह पुलिसकर्मी कांता प्रसाद और विजेंद्र सिंह के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान मुखबिर ने खड़ंजा कुतुबपुर गांव के निकट खड़े एक युवक के पास तमंचा होने की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया गया।

तीन सौ पन्द्रह बोर का देसी तमंचा बरामद

तलाशी लिए जाने पर उसके पास से तीन सौ पन्द्रह बोर का देसी तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम संदीप सैनी निवासी कलसिया थाना खानपुर बताया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *