रूडकी पहुंचे दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री शादाब शम्स, मुख्यमंत्री के कार्यों की जमकर तारीफ कहा अल्पसंख्यकों के लिए सरकार चला रही है तमाम योजनाएं

रूडकी पहुंचे 15 सूत्रीय कार्यक्रम किर्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त मंत्री शादाब शम्स ने कहा की प्रदेश में ज़ीरो टॉलरेंस की सरकार है किसी भी कीमत पर निर्माण कार्यों में भ्र्ष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी। सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए योजना चलाई हैं । सरकार पूरी इमानदारी के साथ अल्पसंख्यकों के लिए योजना चला रही है अटल आयुष्मान योजना में भी सभी को शामिल किया गया है। डबल इंजन की सरकार में सभी वर्गों का विकास हो रहा है।बेहतर काम हो रहा है अगर कोई अधिकारी भरस्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सरकार सख्त कार्यवाही करेगी। किसी भी भृष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा।

 

रूडकी में नाला गैंग के भरष्टचार के मामले में कहा कि उसकी जांच होगी और जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर शादाब शम्स ने कहा कि सरकार अल्पसबखकों के लिए काफी योजनाएं चला रही है पूरे हरिद्वार ज़िले में पेयजल की भी योजनाएं चला रही है। गांव गांव में बड़े पैमाने पर विकास हो रहे हैं डबल इंजन की सरकार में सभी वर्गों का विकास हो रहा है उन्होंने भी मौके पर जाकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया है। शादाब शम्स ने एक स्थानीय होटल में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने विकास को लेकर प्रदेश को नए आयाम दिए हैं।

इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री गौरव चौधरी,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतज़ार हुसैन,झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल, ज़मीर हसन,सरफराज अहमद सिद्दीकी, राहुल अहमद,गुलफाम शेख,नावेद,फ़राज़ खान, हाजी मुस्तकीम आदि मौजूद रहे

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *