नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार हुआ सभासद का पुत्र-मुकदमा दर्ज…….
मंगलौर। मंगलौर पुलिस ने नशे में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शनों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की मां कलियर नगर पंचायत में सभासद है।
मंगलौर कोतवाली पुलिस ने पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के निर्देशो के अनुपालन मे नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मंगलौर व सहायक पुलिस अधीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा थाना मंगलौर क्षेत्र मे अलग -2 सम्भावित स्थानो पर चेकिंग अभियान चलाया गया। 20 जनवरी की रात नहर पटरी पर राणा फैक्ट्री के पास 01 व्यक्ति को आँल्टो कार सहित पकड़ लिया जो कि अवैध नशे के इंजेक्शन ले जा रहा था उंसको दबिश देकर पकड लिया।
पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम सद्दाम हुसैन पुत्र मौहम्मद सफी निवासी ग्राम बेडपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 27 वर्ष बताया । इसके द्वारा अवैध नशीले इंजेक्शनों की खरीद फरोख्त करना स्वीकार किया गया उक्त सम्बन्ध में अभियुक्त सद्दाम हुसैन उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली मंगलौर में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपी की मां कलियर नगर पंचायत में वार्ड सभासद है। युवक को पकड़ने वाली पुलिस टीम में पुलिस टीम में हिमांशु वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक मंगलौर, उपनिरीक्षक शहजाद अली कर्मवीर सिंह, अजीत तोमर, मैराज आलम शामिल रहे।