अगर ‘तांडव’ की टीम को सजा नहीं मिली तो संत समाज खुद तलवार उठाकर उनसे लड़ने जाएगा- महंत परमहंस दास

 

एक्टर सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव को लेकर घमासान जारी है। इस सीरीज पर हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान करने का आरोप लगा है। इस बीच अब महंत परमहंस दास ने तांडव वेब सीरीज के विरोध में सैफ अली खान का पोस्टर जलाया। साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘आखिर कब तक हिंदुओं के आस्था के साथ खिलवाड़ होगा?’

इसके साथ ही परमहंस दास ने कहा कि, ‘अब ऐसा नहीं होगा, अगर तांडव की टीम को सजा नहीं मिली तो संत समाज खुद तलवार उठाकर उनसे लड़ने जाएगा।’

बता दें, फिलहाल तांडव के मेकर्स और उसमे काम करने वाले एक्टर्स के खिलाफ कई FIR दर्ज की जा चुकी है। वहीं उत्तर प्रदेश की पुलिस मुंबई पहुंच चुकी है। जहां पर सीरीज के कलाकारों से पूछताछ की जा सकती है।

 

इससे पहले उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सीरीज की कास्ट और क्रू को यह कहते हुए लताड़ लगाई कि ‘वे सामाजिक सद्भाव की एकता को बिगाड़कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के दोषी हैं।’

उन्होंने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा- “तांडव वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक और कलाकार समाजिक समरसता एकता को बिगाड़ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के अपराधी हैं, कठोर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।” गौरतलब है कि उनसे पहले, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ‘तांडव’ के मेकर्स को फटकार लगाई थी।

 

अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित और सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और मोहम्मद जीशान अय्यूब अभिनीत ‘तांडव’ का प्रसारण पिछले सप्ताह शुरू हुआ है लेकिन इसमें हिंदू देवी देवताओं के चित्रण को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *