उत्तराखंड में सोशल मीडिया में वायरल हो रहा बच्चे के वोटिंग का मामला, FIR किया दर्ज….
हल्द्वानी : बीते 14 फरवरी को उत्तराखंड में मतदान हो चुका है लेकिन ईवीएम में वोट डालने की फोटो और वीडियो अभी भी वायरल हो रहे हैं अब एक ऐसा मामला आया है जिसकी कल्पना करना मुमकिन नहीं है क्योंकि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में एक बच्चा ईवीएम में वोट डालता हुआ दिखाई दे रहा है ऐसे में इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है वायरल वीडियो में एक व्यक्ति के कहने पर बच्चा ईवीएम मशीन में बटन दबाता दिखाई दे रहा है।
दरअसल सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह वीडियो कथित रूप से 59 हल्द्वानी विधानसभा का बताया जा रहा है। लिहाजा सहायक रिटर्निंग अधिकारी कमल जोशी ने सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो को लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।