उत्तराखंड में गजब हाल देहरादून स्मार्ट सिटी के, हमारा पुरानी सिटी ही दें दो देखिए पलटन बाजार का हाल…..
देहरादून : राजधानी में सुपर फ्लॉप हो चुकी स्मार्ट सिटी व इससे जुड़े कामकाज अब आमजन पर भारी पड़ रहे हैं टूटी सड़क के गड्ढे जगह-जगह बदहाल सड़कों से तो लोग परेशान थे ही राजधानी में देर शाम हुई तेज बारिश ने पलटन बाजार के व्यापारियों को भी दुखी कर दिया पलटन बाजार का काम पहले ही पूरा नहीं था और अब पानी की निकासी की उचित व्यवस्था ना होने से भी व्यापारी परेशान हो चुके हैं।
अधिकारी भले ही मुकदमा दर्ज कर व्यवस्था सुधारने के लिए दबाव बनाने की रणनीति अपना रहे हो लेकिन काम सुधरता नहीं दिख रहा है पलटन बाजार वहां आसपास के लोगों को अब स्मार्ट सिटी के इन कार्यो के कारण मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है और स्मार्ट सिटी से जुड़े कर्मचारी भी दुकानदारों को सही जानकारी न तो दे रहे हैं ना ही सही तरीके से निर्माण हो इस पर ही फोकस कर पा रहे हैं।