उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों के पोस्टल बैलेट में भी हरीश रावत ने लगा दी सेंध, लगातार कर रहे कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील, वैसे भी बीजेपी से नाराज हैं पुलिसकर्मी….
देहरादून : ऐसा लग रहा है इस बार पोस्टल बैलेट मैं कांग्रेस बीजेपी पर भारी पढ़ने जा रही है जी हां कर्मचारियों की नाराजगी और वादे ना पूरे करने के तमाम मसलों पर बीजेपी कर्मचारियों को नहीं समझा पाए ग्रेड पे के मसले पर ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी नाराज हैं ऐसे में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार पुलिसकर्मियों से कांग्रेस के पक्ष में पोर्टल बैलट के तहत मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
माना जा रहा है की पुलिस कर्मियों का रुख अगर कांग्रेस के पक्ष में हुआ तो काफी हद तक पोस्टल बैलट कांग्रेस के पक्ष में हो जाएगा आज हरीश रावत ने लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र में पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की साफ है इस बात को अन्य नेता नहीं समझ रहे हैं बाकी तो जनता के मतदान के बाद चुप बैठ गए हैं लेकिन हरीश रावत चुप नहीं बैठे हैं वह पोस्टल बैलट के लिए भी उतनी ही मेहनत कर रहे हैं।