उत्तराखंड में यहाँ फोन से मांगी गई कारोबारी से रंगदारी , जान से मारने की भी मिली धमकी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच की शुरू…..
रुड़की : रुड़की के कारोबारी से फोन पर रंगदारी मांगी गई है। यही नहीं फोन करने वाले ने धमकी दी है। जिसमें कहा है जिस तरह से एक कुख्यात बदमाश ने उनके भाई की हत्या की थी। ऐसे ही उनकी भी हत्या कर दी जाएगी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। यह किसी की शरारत तो नहीं है।
पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है।रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी एक कारोबारी का सिविल लाइंस में इलेक्ट्रानिक्स उपकरण का शोरूम है। उनके मोबाइल पर दो दिन पहले उन्हें दिलीप यादव नाम के व्यक्ति का फोन आया था। उसने बताया था कि उसका हरिद्वार में मकान के निर्माण का काम चल रहा है। इसके लिए उन्हें छह एयर कंडीनशनर लगवाने है। इसके लिए उसने कारोबारी को साइट देखने को कहा था, लेकिन कारोबारी वहां पर नहीं गए। कारोबारी पर फोन आया। दिलीप यादव ने कारोबारी को रुपये देने के लिए कहा।
जब कारोबारी ने रुपये देने से इन्कार किया तो उसने धमकी देते हुए कहा कि जिस तरह से एक कुख्यात बदमाश ने करीब 15 साल पहले उनके भाई की हत्या की थी। इसी तरह से वह उनकी हत्या कर देगा।जिसके बाद आरोपित ने फोन काट दिया। धमकी मिलने से कारोबारी भयभीत हो गये। कारोबारी ने इस बावत सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में कारोबारी की तहरीर पर आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपित का मोबाइल नंबर ट्रेस कर रही है।
सिविल लाइंस कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि आरोपित के मोबाइल नंबर को चिन्हित कर उसकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे है। वहीं इस मामले में सीआइयू की टीम ने भी कारोबारी से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है।