उत्तराखंड में यहाँ मामा शिवराज बता रहे हैं कि यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी के क्या हालात हैं ये वीडियो हो रहा जमकर वायरल….
देहरादून : विधानसभा चुनाव जैसे जैसे आगे बढ़ रहे हैं राजनीतिक दलों की धड़कनें लगातार बढ़ती नजर आ रही है ऐसे में उत्तराखंड में ज्यादा तारीख को मतदाता किस तरफ जाएंगे यह हर किसी के लिए सवाल बना हुआ है उत्तराखंड ही नहीं उत्तराखंड के बाहर के लोग भी जानना चाहते हैं कि उत्तराखंड में किसकी सरकार बन रही है।
ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें लोगों से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बीजेपी की स्थिति के बारे में पूछ रहे हैं शिवराज सिंह चौहान सीधे तौर पर कहते हैं की उत्तर प्रदेश में तो कोई संदेह नहीं है बीजेपी के सप्तम वापसी हो रही है वही उत्तराखंड में भी भाजपा की एज है लेकिन वहां कड़ा मुकाबला है।
बीजेपी के नेता उत्तराखंड में 60 पार का दावा कर रहे हैं लेकिन बीजेपी के स्टार प्रचारक ही साफ कह रहे हैं कि उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला हैं।