अब उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट, इस तारीख से प्रदेश में शुरू हो जाएंगी बोर्ड परीक्षा…..

देहरादून : उत्तराखंड राज्य की बड़ी खबर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं ऐसे ही माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी।

वही उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख तय हो गया. विद्यालय शिक्षा परिषद ने परीक्षाओं का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है. शासन की मंजूरी मिलते ही परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी. इस साल बोर्ड परीक्षाएं नई सरकार के गठन के बाद होंगी. सूत्रों के अनुसार परिषद ने परीक्षाएं 20 मार्च के बाद कराने की सिफारिश की है. 10 मार्च को राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा होनी है।

परिषद की सभापति माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने प्रस्ताव भेजने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर परिषद ने अंतिम दौर की बैठक कर ली है. इसमें परीक्षाओं का अनंतिम खाका बना लिया गया है. इस पर शिक्षा सचिव से औपचारिक अनुमोदन लिया जा रहा है. अनुमोदन मिलते ही परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।

मालूम हो कि पिछले साल वर्ष 2020-21 में कोरोना संक्रमण की वजह से बोर्ड परीक्षाएं नहीं हो पाई थी. छात्रों के पूर्व के शैक्षिक प्रदर्शन के आधार पर पास किया गया था. उससे पहले वर्ष 2019-20 में तीन मार्च से परीक्षाएं शुरू हो गई थी. कोरोना संक्रमण में गिरावट को देखते हुए इस साल कोशिश की जा रही है कि विधिवत रूप से परीक्षाएं कराई जाएं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *