कोरोना वैक्सीन लगने के बाद बिगड़ी एक सफाई कर्मी की तबियत-हायर सेंटर रैफर…..
रूड़की। रुड़की सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगने के बाद एक सफाई कर्मी की हालत बिगड़ गई जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है जहां उसकी हालत सामान्य बताई गई है।
रुड़की सिविल अस्पताल में आज स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए थे जिसमें स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मी को मिलाकर 66 लोगों को टीके लगाए गए हैं।
इसी में से एक महिला सफाई कर्मी की हालत टीका लगने के बाद बिगड़ गई। चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया और बाद में उसे एहतियात के तौर पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बताया कि महिला सफाई कर्मी की तबीयत खराब हुई थी जिसकी हालत सामान्य है एहतियात के तौर पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।