उत्तराखंड में लालकुआं Hot seat में हरीश रावत का बीजेपी में तोड़ फोड़ अभियान जारी , लगातार दे रहे बीजेपी को झटका….
हल्द्वानी : लालकुआं सीट पर हरीश रावत चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे में हरीश रावत लगातार वहां पर बीजेपी को कमजोर करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं आज ही जहां बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख को बीडीसी मेंबर्स के साथ कांग्रेस में शामिल किया वही एक बार फिर हरीश रावत ने बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए।
आज लालकुआं में नैनीताल महिला मोर्चा भाजपा की जिला सचिव श्रीमती #मधु_चौबे ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, सबका कांग्रेस परिवार में हृदय की गहराई से बहुत-बहुत स्वागत है। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीशचंद्र दुर्गापाल , श्री हरेंद्र बोरा सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।