उत्तराखंड के सहसपुर सीट में आयेंद्र के लिए संजय किशोर ने कर दिया वो काम जो इतने सालों में नही हुआ….
देहरादून : कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय किशोर ने परिपक्व अंदाज में दिखाई अपनी कार्यकुशलता कांग्रेस प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा के लिये साबित हुए तुरूप इक्का।
दरअसल सहसपुर विधानसभा सीट पर नाराज कांग्रेस नेताओं को एक मंच पर लाने और तीन कांग्रेस नेताओं का नामांकन वापस कराने में संजय किशोर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और कांग्रेस प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा कि राह को आसान बनाया है।
दरअसल आज सहसपुर सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिये नामांकन कर चुके कांग्रेस के आकिल अहमद, रमेश चंद्र आजाद व अनिश ने अपने नामांकन वापिस ले लिये हैं वहीं कांग्रेस आर्येंद्र शर्मा को बाहरी बताने वाले उनके टिकट से नाराज गुलजार अहमद, लक्ष्मी अग्रवाल व राकेश नेगी सहित अन्य कांग्रेस नेताओं कि नाराजगी को दूर किया गया है। सभी ने एक मंच पर आकार सहसपुर से आर्येंद्र शर्मा कि जीत सुनिश्चित करने के लिये हुंकार भर दी है। हालांकि इस मामले में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव की भूमिका भी अहम रही लेकिन संजय किशोर मुख्य कड़ी साबित हुए जिसके लिये उनकी पीठ थपथपाई जा रही है।