उत्तराखंड में ऐसे विधायक होंगे तो बीजेपी को दुश्मनों की जरूरत कहा ,अब ये ऑडियो सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल, धामी जी सुन लीजिए आपके लिए क्या भविष्यवाणी कर रहे….
देहरादून : रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल का एक और ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें राजकुमार ठुकराल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा से बुरी तरह हारने की बात कह रहे हैं। राजकुमार ठुकराल पिछले पांच-सात वर्षों से वहां पर धर्म के आधार पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए जाने जाते रहे हैं। और उनका इस ऑडियो में दावा है कि पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में अजान बंद नहीं करवाई।
और इस कारण उनका टिकट भी रोका गया है। और गंभीर बात यह है कि राजकुमार ठुकराल धामी के हारने की इस प्रकार चुनाव से ठीक पहले बात कह रहे हैं। तो अब धामी की खटीमा सीट पर संकट के बादल और गहरा गए हैं। अभी तक भाजपा हाईकमान के किसी नेता ने भी राजकुमार ठुकराल द्वारा इस प्रकार की जो बातें कही गई है। किसी ने उनका खंडन नहीं किया है। लेकिन उनका टिकट रोक पर यह स्पष्ट कर दिया है उनको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।