उत्तराखंड में टिहरी जिले से बीजेपी के लिए दूसरी बुरी खबर आ रही है ,महावीर रांगड़ बोले लड़ूंगा चुनाव, एक दो दिन में घोषणा संभव…..
देहरादून : टिहरी जिले में बीजेपी के लिए लगातार बुरी खबरें आ रही हैं बीजेपी के टिकट घोषित करने के बाद लगातार बगावत की खबरें भाजपा के नेताओं के सिर दर्द करने के लिए काफी है ऐसे में धनोल्टी से भाजपा ने प्रीतम पंवार को प्रत्याशी बनाया तो आप पूर्व विधायक महावीर रांगड़ भी ताल ठोकने की तैयारी कर रहे हैं।
महावीर रांगड़ ने NEWS HEIGHT से बात करते हुए साफ कहा कि वो चुनाव जरूर लड़ेंगे एक दो।दिन में सबको इसकी जानकारी मिल जाएगी।
आपको बता दे 2012 में महावीर रांगड़ धनोल्टी से विधायक बीजेपी से चुनकर आए थे लेकिन 2017 में उन्हें टिकट नहीं मिला हालांकि तब उन्होंने संयम रखा लेकिन 2022 में वही जब उन्हें दरकिनार किया गया तो अब उनके सब्र का बांध टूट गया है ।ऐसे में चुनाव लड़ने की कभी भी घोषणा कर सकते है रांगड़।