उत्तराखंड में बीजेपी की बढ़ी मुश्किल, ओम गोपाल की हुंकार कहा नरेंद्र नगर से निर्दलीय लड़ूंगा चुनाव, खुद को बताया जनता का प्रत्याशी….
ऋषिकेश : भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है जिसके बाद से लगातार विरोध के स्वर निकल कर सामने आ रहे हैं ऐसे में जैसा कि माना जा रहा था किस वेद उनियाल को नरेंद्र नगर से ही टिकट दिया जाएग तो ओम गोपाल निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और अब ओम गोपाल ने निर्दलीय हुंकार भरने की घोषणा कर दी है उनके पोस्टर में भी लिखा हुआ है कि मैं जनता का प्रत्याशी हूं साफ है
ओम गोपाल को भी उम्मीद थी सुबोध उनियाल नरेंद्रनगर से जा सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब ओम गोपाल ने निर्दलीय लड़ने की घोषणा कर दी है तो सुबोध उनियाल की मुश्किलें भी जरूर बढ़ेंगी वैसे भी नरेंद्र नगर सीट का हिसाब किताब कुछ ऐसा ही है कि नरेंद्र नगर में सुबोध उनियाल की सीधी टक्कर ओम गोपाल सही होनी है कांग्रेस बहुत ज्यादा प्रभावी इस सीट पर नहीं है आपको दिखाते हैं कि फेसबुक में ओम गोपाल ने आखिरकार क्या लिखा है।
निर्दलीय हुंकार भर रहा हूँ साथियों और ये लड़ाई मेरी नहीं बल्कि आपकी होगी। मेरे पास आपको देने के लिए कुछ भी नहीं है साथियों सिर्फ और उसके बदले साथियों मैने आपसे सिर्फ आपके स्नेह की उम्मीद की है। आज वो वक्त आ गया है। जब मै जानना चाहता हूँ कि कौन मेरे साथ खड़ा है।
आपका ओम गोपाल रावत